नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं, जो अपने अभिनय के बल पर लोगों के दिलों पर राज करते हैं। नवाजुद्दीन की अदाकारी का हुनर लाजवाब है। अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। छोटे से रोल से लेकर लीड रोल निभाने तक उन्होंने अपने हर किरदारों में एक अलग छाप छोड़ी है। 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे बुढ़ाना में जन्मे नवाजुद्दीन का आज जन्मदिन है। ऐसे में हमने आपके लिए उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट तैयार की है, जिसे आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
गैंग्स ऑफ वासेपुर
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम
इस फिल्म की कहानी सरदार खान और रमधीर सिंह की दुश्मनी की कहानी है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने फैजल खान का किरदार निभाया है, जिसका डायलॉग ‘बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे, तेरा फैजल’ काफी फेमस हुआ था। इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं।
बदलापुर
प्लेटफॉर्म- जी5
बदलापुर एक एक्शन फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार अभिनय देखने को मिला है। फिल्म में वरुण धवन अपनी पत्नी और बच्चे के मौत का बदला लेने निकलते हैं। उनकी मौत का जिम्मेदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार ही होता है।
मांझी: द माउंटेन मैन
प्लेटफॉर्म- वूट, नेटफ्लिक्स
केतन मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म बिहार के गया जिले के दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है। मांझी पहाड़ को काटकर रास्ता बना देता है, जिसकी वजह से ही उसकी पत्नी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अभिनय को काफी सराहा गया था।
मंटो
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
नंदिता दास द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रसिद्ध उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो का किरदार निभाया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच बढ़ते तनाव के कारण उनका परिवार पाकिस्तान से भागने को मजबूर हो जाता है।