बॉलीवुड में हर वक्त कुछ न कुछ नया सामने आता रहता है। ऐसे में एक तरफ जहां सिनेमा के गलियारों से नए अपेडट्स सामने आते हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर फिल्मों के पोस्टर, ट्रेलर या फिर टीजर देखने को मिलते हैं। ऐसे में इस पैकेज में आपको बताते हैं पांच खबरें....
जैकी चैन संग शाहरुख खान की मस्ती
फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद भी शाहरुख खान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। दरअसल शाहरुख खान हाल ही में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सऊदी अरब फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट जॉय फोरम 2019 का हिस्सा बने। इस इवेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक फोटो शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। फोटो में शाहरुख के साथ हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ, लेजेंड जैकी चैन और बेल्जियन एक्टर जॉन-क्लॉड वैन डेम नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, 'जॉय फोरम 2019 में खान, डेम, चैन। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेरे हीरो से मिलने का मौका मिला।'
अभिषेक बच्चन को बंटी और बबली के सीक्वल में रिप्लेस करेंगे आर माधवन
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल की तैयारी जोरों पर चल रही है। ऐसे में डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंटी और बबली के सीक्वल में पहले अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी कैमियो प्ले करने वाले थे। लेकिन अभिषेक ने इस फिल्म से बैकआउट कर लिया है। अब अभिषेक की जगह इस फिल्म में आर माधवन दिखाई देंगे। वहीं बंटी का किरदार सिद्धार्थ चतुर्वेदी निभाएंगे। साथ ही फिल्म में न्यूकमर शरवरी वाघ भी दिखाई देंगे।
एम जी बेला उर्फ दीपक सिंह बने एमटीवी हसल के विनर
13 अक्टूबर को इंडिया के पहले रैप रियलिटी शो एमटीवी हसल का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस रैप शो के पहले सीजन के विनर का खिताब लुधियाना के दीपक सिंह उर्फ एम जी बेला ने जीता। इसके साथ ही कोलकाता के ईपी आर उर्फ संथानम फर्स्ट रनर अप बने। जीत के बाद दीपक ने कहा- 'मेरा एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा है। एमटीवी हसल का विनर बनने पर मैं काफी खुश हूं। मेरे कुछ सपने थे, जिन्हें मैं पूरा करना चाहता था। मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी मां को देना चाहता हूं। मेरी मां कविताएं लिखती हैं, लेकिन उन्हें कभी अपने हुनर को सामने रखने के लिए प्लेटफॉर्म नहीं मिला है। अपनी मां से इंस्पायर होकर मैंने हमेशा अपने रैप को एक कविता का टच दिया है।'
पहली बार साथ नजर आएंगे ऋतिक रोशन- अनुष्का शर्मा
ऋतिक रोशन की अगली फिल्म सत्ते पे सत्ता की रीमेक होगी। सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन लीड किरदार में थे। ऐसे में इस बार ऋतिक मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। फिल्म को फराह खान और रोहित शेट्टी एक साथ निर्देशित कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 2020 की पहली तिमाही में शुरू होगी और 2021 की शुरुआत में रिलीज। हालांकि अभी तक इस खबर की ऋतिक की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।