75वें कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और रेड कार्पेट पर हिंदी सिनेमा की हसीनाओं का जलवा देखने को मिल रहा है। वहीं, कुछ सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, तो कुछ फोटोशूट में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जो हर सेलिब्रिटी की अपडेट फैंस के पास पहुंचा देता है। सेलिब्रिटी भी अपने हर पल की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करने में पीछे नहीं रहते। तो चलिए 10 तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि आज आपके पसंदीदा सितारे क्या कर रहे हैं...
दीपिका पादुकोण
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण इस बार जूरी का हिस्सा बनकर पहुंची हैं। समारोह से अब तक दीपिका के कई लुक सामने आ चुके हैं। वहीं, अब उनका लेटेस्ट लुक सामने आया है, जिसमें वह ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके नेकलेस की हो रही है, जो सिल्वर कलर का है और उसमें दोनों ओर शेर का मुंह बना हुआ है।
तमन्ना भाटिया
बाहूबली फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का भी कान फिल्म फेस्टिवल से एक और लुक सामने आया है, जिसमें वह ब्लू, व्हाइट और येलो स्ट्रिप के गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं इससे पहले वह ब्लैक एंड व्हाइट बबल गाउन में नजर आई थीं। फैंस को उनके ये लुक काफी पसंद आ रहे हैं।
कंगना रणौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत अपनी फिल्म 'धाकड़' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं और इसी सिलसिले में वह काशी पहुंच गई हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा कि धाकड़ के टाइटल ट्रेक के लिए आज काशी में...मुझे ये जगह बहुत पसंद हैं। तस्वीरों में कंगना ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।
मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। मानुषी का सोशल मीडिया अकाउंट देखकर यह साफ है कि वह अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह ऑफ शोल्डर क्रीम कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।