मनोरंजन जगत की दुनिया में रोज कुछ न कुछ अलग होती रहता है। इंडस्ट्री के सभी सितारे अपने काम में जुटे रहते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी झलक अपने फैंस तक भी पहुंचाते रहते हैं। बॉलीवुड की कई हसीनाएं फ्रांस में आयोजित होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने गई हैं, तो कुछ सितारे अपनी फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। आज आपके पसंदीदा सेलेब्स कहा हैं और क्या कर रहे हैं, चलिए जानते हैं लेटेस्ट तस्वीरों में सेलिब्रिटी अपडेट...
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल के लिए सोमवार को ही फ्रांस पहुंच गई थीं। वहीं, आज वह फेस्टिवल की जूरी के साथ डिनर के लिए ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज पहुंची थीं। इस लुक में दीपिका ने लुई वुइटन के फॉल 2021 कलेक्शन की एक ड्रेस पहनी हैं। इस बार दीपिका जूरी का हिस्सा हैं।
कार्तिक और कियारा
इन दिनों कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को प्रमोशन में जुटे हुए हैं। प्रमोशन के दौरान कार्तिक और कियारा दोनों ही एक से बढ़कर एक लुक में दिखाए दे रहे हैं। कियारा व्हाइट और ब्लैक कलर की साड़ी में तो कार्तिक ब्लू ब्लेजर और व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं। फिल्म की बात करें तो ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सान्या मल्होत्रा
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक कलर की लेदर ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। सान्या ने अपने लुक को सिंपल और क्लासी रखा है। अपने इस फोटोशूट में वह कमल के पेज देती हुई भी नजर रही हैं।
सारा अली खान
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फोटो और शायरी फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वहीं, अब वह लंदन में हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। सारा एकदम कंफर्टेबल आउटफिट में हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘फाइनली लंदन’।