दक्षिण भारत और बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। कभी वो फिल्मों में कॉमेडियन और तो कभी विलेन का रोल निभा चुके हैं। प्रकाश ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' और 'वांटेड' में भी काम किया है। वह फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। अक्सर वह राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं और इंटरनेट ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं।
कैसी रही है प्रकाश राज की लव स्टोरी
रील लाइफ से अलग प्रकाश राज की रियल लाइफ की बात करें तो उनकी कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं हैं। कभी महीने के सिर्फ 300 रुपए कमाने वाले अभिनेता प्रकाश को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री तकरीबन 6 बार बैन कर चुकी है। इसके अलावा दूसरी शादी को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। चलिए आज जानते हैं कि कैसी रही है प्रकाश राज की लव स्टोरी?
कैसी रही है प्रकाश राज की लव स्टोरी
रील लाइफ से अलग प्रकाश राज की रियल लाइफ की बात करें तो उनकी कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं हैं। कभी महीने के सिर्फ 300 रुपए कमाने वाले अभिनेता प्रकाश को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री तकरीबन 6 बार बैन कर चुकी है। इसके अलावा दूसरी शादी को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। चलिए आज जानते हैं कि कैसी रही है प्रकाश राज की लव स्टोरी?
“It turned out so right.. for strangers in the night” .. thank you my darling wife .. for being a wonderful friend.. a lover and a great co traveller in our life together..🤗🤗🤗 #happyweddinganniversary @PonyPrakashraj pic.twitter.com/xPVZb6Ibb9
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 24, 2021