संगीत की तालीम उनके चाचा नुसरत फतेह अली खान से उन्हें मिली। राहत ने सात साल की उम्र से ही गायकी शुरू कर दी थी। साल 2003 में राहत ने बॉलीवुड में कदम रखा। उनका पहला गाना 'पाप' फिल्म में 'लागी तुमसे मन की लगन' था। इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। अपने पहले गाने के बाद से ही राहत ने संगीत प्रेमियों के दिल में खास जगह बना ली। बाद में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए दर्जनों सुपरहिट गाने गाए।
Drishyam 2 Box Office Day 21: बॉक्स ऑफिस पर 21वें दिन भी 'दृश्यम 2' का झंडा बुलंद, किया इतना कारोबार
राहत का केवल बॉलीवुड और पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी जलवा रहा है। वह हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। साल 1995 में अपने चाचा नुसरत और पिता के साथ मिलकर उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म 'डेड मैन वॉकिंग' के संगीत में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा वह 'फोर फेदर्स' के म्यूजिक पर भी काम कर चुके हैं। साल 2006 में आई फिल्म 'एपोकलिप्स' में भी राहत अपनी आवाज दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहत कई बॉलीवुड सिंगर से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। गाने के अलावा वह अब तक कई टीवी शोज में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं। साल 2008 में 'जुनून' नाम के एक सिंगिंग रियलिटी शो में वह जज की भूमिका में दिखे थे।
Akshay Kumar House: बेहद आलीशान है अक्षय कुमार का घर, एक्टर ने पहली बार दिखाया अंदर का नजारा