शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच द्वारा चली लंबी पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और उसे एप पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में तबसे जेल में बंद राज कुंद्रा के खिलाफ अब मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने के मामले में 1500 पन्नों की एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की है। इस मामले में टोटल 43 गवाहों के बयान मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं। इस चार्जशीट में राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी का बयान भी था जिसमें उन्होंने ये साफ तौर पर कहा था कि उन्हे इस मामले में कुछ नहीं पता।
बिजनेस पार्टनर ने किया खुलासा
अब इस मामले में राज कुंद्रा के बिजनेस पार्टनर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पार्टनर द्वारा दिए गए इस बयान के बाद अब राज कुंद्रा कि मुश्किलें खत्म होती नहीं बल्कि बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। राज कुंद्रा के बिजनेस पार्टनर ने इस बात का खुलासा किया कि राज ने अश्लील वीडियो को वितरित करने के इरादे से ही हॉटशॉट एप बनाया था। उनकी इस गवाही को मुंबई पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट का हिस्सा बनाया है।
रियान थोर्प को किया गया गिरफ्तार
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके पार्टनर रियान थोर्प को भी मुंबई पुलिस ने पुलिन नेरुल इलाके से गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ये जानकारी सामने आई थी कि आर्म्सप्राइम लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने लंदन की कंपनी केनरिन के लिए ये एप तैयार किया था। बता दें कि आर्म्सप्राइम लिमिटेड में राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाहा डायरेक्टर्स थे। इस कंपनी में कुशवाह के पास 35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
कुंद्रा पर ऐप नियंत्रण का लगाया आरोप
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशवाह ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वीडियो अपलोड करने से लेकर ऐप पर वीडियो डालने का नियंत्रण राज कुंद्रा के हाथों में था। लेकिन कथित रूप से उन्होंने हॉटशॉट एप को यूके में स्थित केनरिन कंपनी को बेच दिया था और खुद आर्म्सप्राइम कंपनी से डाइरेक्टर के रूप में इस्तीफा दे दिया।
कुंद्रा के अंधेरी वाले ऑफिस पर पड़ा था छापा
पोर्न फिल्में बनाने वाले रैकेट और उसके मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच ने कई गवाहों के बयानों को दर्ज किया था। इसके आधार पर राज कुंद्रा के अंधेरी (वेस्ट) वाले ऑफिस पर छापा मारा गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फिल्में स्टोर रखने वाली डिवाइस और अश्लील फिल्मों से संबंधित क्लिप्स को भी जब्त किया था। इन्हीं सबूतों के आधार पर कुंद्रा के आईटी हेड थोर्प को भी 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
चार्जशीट में दूसरे आरोपियों के नाम
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने चार्जशीट में दो और वांटेड अपराधियों के नाम शामिल किए हैं। इसमें पहला नाम यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव का है, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर में रह रहा है। और दूसरा नाम राज कुंद्रा के बहनोई का प्रदीप बख्शी का है। प्रदीप अभी लंदन में हैं। पुलिस की चार्जशीट के आधार पर यश ठाकुर का नाम एक अन्य आरोपी तनवीर हाशमी से हुई पूछताछ के दौरान सामने आया है। यश पर अश्लील सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस को ठाकुर और हाशमी के बीच बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी भी मिली है।