हिंदी सिनेमा में ब्रांड वैल्यू के मामले में नंबर वन हीरो कहलाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार के लिए फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का पहले दिन की ओपनिंग में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा न छू पाना बड़ा झटका माना जा रहा है। अक्षय के प्रशंसकों से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके शुभचितंक ट्रेड विशेषज्ञों तक सबने फिल्म की रिलीज से पहले तक यही हवा बांधी थी कि ये फिल्म पहले दिन शर्तिया 30 करोड़ रुपये कमाएगी लेकिन अजय देवगन और रणवीर सिंह की मौजूदगी के बावजूद ये हो न सका। और, अब ये आलम है कि फिल्म का कारोबार भैया दूज के दिन तमाम राज्यों में सार्वजनिक छुट्टी होने के बावजूद पहले दिन से 10 फीसदी कम और हो गया। अक्षय कुमार लगातार ये कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह उनकी कम से कम एक फिल्म का नाम तो हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्मों में शुमार हो जाए लेकिन उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ की गिनती टॉप 10 तो दूर टॉप 15 में भी नहीं हो पा रही है।
मुंबई से चलने वाली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली फिल्मों में रिलीज के दिन सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड किसी खान सितारे के पास नहीं है। सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्मों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा फिल्में सलमान खान की शामिल हैं। सलमान की कुल चार फिल्में टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों की सूची में शामिल हैं। इनमें से 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘भारत’ पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई करके उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म रही है। टॉप 10 ओपनर्स में ये फिल्म चौथे नंबर पर है।
सलमान खान की जिन और तीन फिल्मों ने सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्मों में जगह बनाई है। उनमें फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ 2015 में 40.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाकर टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर रही। इसके बाद रही फिल्म ‘सुल्तान’ जिसकी ओपनिंग 36.54 करोड़ रुपये रही और इसे सातवां नंबर पर मिला। सलमान खान को उनके करियर में पुनर्जीवन देने वाली साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इस सूची में 10वें नंबर पर है, इसने उस साल 34.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दिन सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली टॉप 3 फिल्मों में एक भी सोलो फिल्म नहीं है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और तमाम दूसरे सितारों की फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ जिसने साल 2014 में 44.97 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे नंबर पर आमिर खान, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है जिसने 2018 में 52.25 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन की थी। अब तक रिलीज हुई फिल्मों में जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम रखा है, वह फिल्म है ऋतिक रोशन, वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’। इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 53.35 करोड़ रुपये बटोर लिए थे।
टॉप 10 ओपनर्स की सूची में शामिल अन्य फिल्मों में ‘बाहुबली 2- द कन्क्लूजन’ 41 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर पांचवे नंबर पर। 36.22 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर ‘धूम 3’ आठवें नंबर पर और 34.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ फिल्म ‘संजू’ नौवें नंबर पर मौजूद है। इसके बाद पहले दिन की ओपनिंग के मामले में अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म अगली पांच फिल्मों में भी शामिल नहीं है। अक्षय की जिस फिल्म का नाम सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की इस सूची में शामिल है, वह है ‘मिशन मंगल’ और ये टॉप ओपनर्स की लिस्ट में 16वें नंबर पर जगह पाती है।