भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज इन दिनों कभी अपने गाने को लेकर तो कभी एमएमएस स्कैंडल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में शिल्पी राज का एक नया गाना 'जरा तावे देहिया' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे पर फिल्माया गया यह गाना बहुत ही बोल्ड अंदाज में शूट किया गया है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
आम्रपाली दुबे के ऊपर फिल्माए गए इस गाने 'जरा तावे देहिया' में शिल्पी राज की आवाज बहुत बढ़िया लग रही है । इस गाने में शिल्पी राज का साथ विजय चौहान ने दिया है। गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने और संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है। वहीं, गाने के निर्माता प्रदीप सिंह, कोमल और प्रतीक सिंह हैं।
इस गाने में हर चीज को गुलाबी रंग का रखा गया है, जो देखने में अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही आम्रपाली और प्रदीप की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, गाने में आम्रपाली का अंदाज भी पसंद किया जा रहा है। फैंस गाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कोई आम्रपाली को हॉट कह रहा है तो कोई क्यूट। प्रदीप के अभिनय की तारीफ हो रही है।
बता दें कि बीते दिनों शिल्पी राज का एक एमएमएस इंटरनेट पर वायरल हो गया था। दावा किया जा रहा था कि वीडियो में शिल्पी राज अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही थीं। वहीं, शिल्पी राज ने एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा था और कहा था कि वीडियो में जिस लड़की का चेहरा दिख रहा है, वह वो नहीं है। ये उनकी छवि बिगाड़ने के लिए किया जा रहा था।