हिंदी सितारों की ब्रांडिंग में नंबर वन अभिनेता अक्षय कुमार की वैसे तो करीब पांच फिल्में बनकर पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इनमें से सबसे पहले बनकर तैयार हुई रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर उनके फैंस में सबसे ज्यादा बेकरारी है। चर्चा इस बीच वाशू भगनानी की बनाई फिल्म ‘बेलबॉटम’ की भी खूब हो रही है। ये दोनों फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हो सकने की संभानाओं के बीच अक्षय कुमार की तरफ से जारी एक बयान ने उनके चाहने वालों की धड़कनें और तेज कर दी हैं।
कुछ अरसा पहले ही हिंदी फिल्म उद्योग में ये चर्चा तेज थी कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ की सीधे ओटीटी रिलीज को लेकर बातें शुरू हो चुकी हैं। इस डील को लेकर कोई साफ बात सामने आ पाती, उससे पहले ही फिल्म निर्माता वाशू भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी कर दिया। पूजा एंटरटेनमेंट का कहना था कि इस फिल्म के बारे में किसी भी तरह बात करने के लिए दूसरी कोई कंपनी या व्यक्ति उनके अलावा अधिकृत नहीं है। फिल्म की अब वस्तुस्थिति क्या है, इस बारे में शनिवार को संपर्क किए जाने पर ये बयान जारी करने वाली पूजा एंटरटेनेंट की प्रवक्ता ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।
उधर, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट में भी व्यग्रता बढ़ती जा रही है। हर गुजरता दिन फिल्म बनाने में लगी रकम की कीमत बढ़ाता जा रहा है। फिल्म उद्योग की भाषा में इसे कॉस्ट ऑफ मनी कहते हैं। हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते आर्थिक दबाव के बीच ये खबरें भी आती रही है कि रिलायंस एंटरटेनमेंट के अधिकारी इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की चर्चाएं आंतरिक बैठकों में शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म में रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ करण जौहर और रोहित शेट्टी भी बतौर निर्माता भागीदार हैं। फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनीवर्स की सबसे बड़ी फिल्म है और इसमें अजय देवगन व रणवीर सिंह की भी खास भूमिकाएं हैं।
अपनी फिल्मों ‘बेलबॉटम और ‘सूर्यवंशी’ के एक ही दिन रिलीज होने की बातें सोशल मीडिया पर तेज होते देख अक्षय कुमार ने अपनी तरफ से स्थिति संभालने की शनिवार को कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘फिल्मों ‘बेलबॉटम और ‘सूर्यवंशी’ को लेकर मेरे चाहने वालों के बीच जो उत्तेजना और उत्सुकता है, उससे मैं कृतज्ञ महसूस कर रहा है और इस प्यार के लिए अपने इन चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता है। हालांकि, अभी इस मौके पर इन दोनों फिल्मों का आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होना सिर्फ अटकलें हैं। दोनों फिल्मों के निर्माता इन फिल्मों की रिलीज के लिए सही तारीखों पर बातें कर रहे हैं और सही समय आने पर वे इसके बारे में घोषणाएं भी करेंगे।’
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्मों ‘बेलबॉटम और ‘सूर्यवंशी’ में से ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग पिछले साल लॉकडाउन खुलने के तुरंत बाद अपनी फिल्म की पूरी यूनिट ग्लासग्लो ले जाकर पूरी की थी। इस शूटिंग के दौरान ही फिल्म के निर्माता वाशू भगनानी ने अपनी एक महात्वाकांक्षी फिल्म वरुण धवन स्टारर ‘कुली नंबर वन’ ओटीटी को बेच दी थी। चर्चा रही है कि इसी ओटीटी को वाशू अपनी ये अक्षय वाली फिल्म भी बेचने को लेकर बातें करते रहे हैं। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को भी सीधे एक दूसरे अंतर्राष्ट्रीय ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर भी बातें होती रही हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार की जो फिल्में पूरी हो चुकी हैं, उनमें ‘पृथ्वीराज’, ‘अतरंगी रे’ और ‘बच्चन पांडे’ प्रमुख हैं। अक्षय के जो प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं, उनमें फिल्में ‘रामसेतु’, ‘रक्षाबंधन’ व अन्य शामिल हैं।