सिनेमाघर अब खुल चुके हैं। सिनेमाघरों के खुलने के बाद वहां पर जो सबसे पहली फिल्म रिलीज हुई वो है अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी। ये फिल्म लगातार तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। कमाई के मामले में सूर्यवंशी ने बीते शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली को भी पछाड़ दिया है। रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी वाघ स्टारर फिल्म ‘बंटी और बबली’ पहले वीकेंड से ही सुस्त हो चली है।
नहीं मिला छुट्टियों का फायदा
हालांकि बंटी और बबली गुरु नानक जयंती पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को छुट्टियों का फायदा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है। जिसमें अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उस फिल्म ने दर्शकों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल मचाया था। लेकिन उसका सीक्वल बंटी और बबली 2 उस फिल्म के मुकाबले कई ज्यादा कमजोर साबित हुई।
नहीं मिला छुट्टियों का फायदा
हालांकि बंटी और बबली गुरु नानक जयंती पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को छुट्टियों का फायदा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है। जिसमें अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उस फिल्म ने दर्शकों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल मचाया था। लेकिन उसका सीक्वल बंटी और बबली 2 उस फिल्म के मुकाबले कई ज्यादा कमजोर साबित हुई।