निर्माता करण जौहर और रिलायंस एंटरटेनमेंट की रोहित शेट्टी निर्देशित अक्षय कुमार व कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की पहले दिन की ओपनिंग के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म ने उम्मीद से कम कारोबार किया है। वहीं, फिल्म को पंजाब में आंदोलनकारी किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है और खबरों के मुताबिक वहां कुछ सिनेमाघरों ने उनकी ये फिल्म हटानी भी शुरू कर दी है। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की पहले दिन की ओपनिंग के करीब 30 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन इसके पहले दिन के जो आंकड़े आए हैं, उनके मुताबिक फिल्म ने पूरे देश में करीब 26.75 करोड़ रुपये का नेट कारोबार पहले दिन किया है। मतलब कि ये फिल्म अक्षय कुमार की ही फिल्म ‘मिशन मंगल’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पीछे रह गई है।
कोरोनो की दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र समेत देश के सभी राज्यों में खुल चुके सिनेमाघरों में से अधिकतर राज्यों में सौ फीसदी दर्शक क्षमता के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को 3519 स्क्रीन्स के साथ पूरे देश में रिलीज किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में फिल्म के सिनेमाघरों में सौ फीसदी दर्शक क्षमता के साथ रिलीज होने के चलते ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि ये फिल्म पहले ही दिन नया बॉक्स ऑफिस ओपनिंग का नया इतिहास रच देगी। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह के स्पेशल अपीयरेंस से भी इसके पहले दिन की कमाई 30 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान लगाया जा रहा था। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार की दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी, इसकी उम्मीद अक्षय के तमाम फैंस लगाए बैठे थे। फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होकर पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर फिल्म दर्शकों में काफी बेकरारी देखी जा रही थी। लेकिन, फिल्म की एडवांस बुकिंग समय से न खुल पाने का नुकसान भी इसे उठाना पड़ रहा है। पहले दिन की कमाई के जो शुरुआती आंकड़े मुंबई पहुंचे हैं, उनके मुताबिक फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की पहले दिन की कमाई 26.75 करोड़ रुपये रही है।
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने सबसे ज्यादा रकम मुंबई फिल्म वितरण क्षेत्र में 3.45 करोड़ रुपये की बटोरी। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में फिल्म का पहले दिन का कारोबार 3.25 करोड़ रुपये का रहा। देश के दूसरे शहरों में से सिर्फ अहमदाबाद और सूरत में ही फिल्म एक करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकी।
साल 2019 अक्षय कुमार और उनकी फिल्मों के निर्माताओं के लिए खासा फायदेमंद रहा। उस साल 21 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ ने 21.06 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद 15 अगस्त को रिलीज हुई ‘मिशन मंगल’ ने रिकॉर्ड कायम करते हुए पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। 25 अक्तूबर 2019 को रिलीज हुई ‘हाउसफुल 4’ को दर्शकों ने पसंद नहीं किया और इसकी ओपनिंग सिर्फ 19.08 करोड़ रुपये रही और करण जौहर की बनाई फिल्म ‘गुड न्यूज’ अक्षय की बॉक्स ऑफिस ब्रांड वैल्यू और नीचे ले आई। इस फिल्म की ओपनिंग सिर्फ 17.56 करोड़ रुपये ही रही।
पिछले पांच साल में अक्षय की जिन और दो फिल्मों ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग ली उनमें 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई फिल्म ‘गोल्ड’ और 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म ‘2.0’ शामिल हैं। फिल्म ‘गोल्ड’ ने 25.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी जबकि 2.0 की ओपनिंग रही 20.25 करोड़ रुपये। साल 2018 में ही रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ सिर्फ 10.26 करोड़ रुपये ही पहले दिन कमा सकी थी। अक्षय कुमार की इस साल अब कोई फिल्म नहीं रिलीज होने वाली है। अगले साल उनकी कम से कम चार फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इनमें शामिल हैं, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘रामसेतु’।