थिएटर खुलने का लंबा इंतजार करने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के बाद रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सूर्यवंशी ने दूसरे दिन करीब 23.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंग डे पर जहां फिल्म ने 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन ही इसकी कमाई में गिरावट आ गई। दिवाली के मौके पर छुट्टियों के बीच भी रोहित शेट्टी की फिल्म की कमाई बढ़ती नही दिख रही है।
धीमी पड़ी सूर्यवंशी की रफ्तार
फिल्म को पंजाब में आंदोलनकारी किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है और खबरों के मुताबिक वहां कुछ सिनेमाघरों ने उनकी ये फिल्म हटानी भी शुरू कर दी है। दूसरी तरफ ऐसी खबरें हैं कि फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी इसका असर भी थिएटर पर पड़ रहा है।
सूर्यवंशी फिल्म ने मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में करीब 4.61 करोड़, दिल्ली और यूपी में 4.56, पंजाब में 1.29, राजस्थान में 1.43, बंगाल में 0.90 आसाम में 0.19, उड़ीसा 0.36 और नेपाल में 0.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। दो दिन में सूर्यवंशी ने 50.14 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि 26 करोड़ की ओपनिंग के बाद रणवीर सिंह को छोड़कर कोई ओपनिंग रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया। अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग मिशन मंगल ने 29 करोड़ दी है तो वहीं रोहित शेट्टी के लिए यह आंकड़ा चेन्नई एक्सप्रेस ने 33 करोड़ का था। वहीं कटरीना कैफ की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म टाइगर जिंदा है 34 करोड़ रुपये रही है। दूसरी तरफ अजय देवगन के लिए सिंघम रिटर्न्स 32 करोड़ के साथ सबसे बड़ी ओपनर बनी थी।
कोरोनो की दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र समेत देश के सभी राज्यों में खुल चुके सिनेमाघरों में से अधिकतर राज्यों में सौ फीसदी दर्शक क्षमता के साथ रिलीज हुई। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को 3519 स्क्रीन्स के साथ पूरे देश में रिलीज किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में फिल्म के सिनेमाघरों में सौ फीसदी दर्शक क्षमता के साथ रिलीज होने के चलते ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि ये फिल्म पहले ही दिन नया बॉक्स ऑफिस ओपनिंग का नया इतिहास रच देगी। हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई और बढ़ने की जगह घटती दिख रही है।
फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह के स्पेशल अपीयरेंस से भी इसके पहले दिन की कमाई 30 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान लगाया जा रहा था। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार की दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी, इसकी उम्मीद अक्षय के तमाम फैंस लगाए बैठे थे। फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होकर पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
पिछले पांच साल में अक्षय की जिन और दो फिल्मों ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग ली उनमें 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई फिल्म ‘गोल्ड’ और 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म ‘2.0’ शामिल हैं। फिल्म ‘गोल्ड’ ने 25.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी जबकि 2.0 की ओपनिंग रही 20.25 करोड़ रुपये। साल 2018 में ही रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ सिर्फ 10.26 करोड़ रुपये ही पहले दिन कमा सकी थी। अक्षय कुमार की इस साल अब कोई फिल्म नहीं रिलीज होने वाली है। अगले साल उनकी कम से कम चार फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इनमें शामिल हैं, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘रामसेतु’।