दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिन के कारोबार में 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से बस जरा सा चूक गई है। फिल्म ने इतवार को शुक्रवार और शनिवार से बेहतर कारोबार करते हुए शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 28.50 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 26.75 करोड़ रुपये रही थी जबकि शनिवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 23.85 करोड़ रुपये बटोरे थे। रविवार का दिन अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए अब तक सबसे बेहतरीन दिन रहा। इसी के साथ ही खबर ये भी आ गई है कि निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम 3’ में भी पुलिस अफसरों का रोल करने वाले ये तीनों सितारे फिर से दिखाई देंगे।
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने रविवार को दर्शकों का खूब प्यार लूटा। रविवार की छुट्टी के दिन दर्शकों ने फिल्म को देखने की जो उत्सुकता दिखाई उसके चलते फिल्म ने शुरूआती रुझानों के हिसाब 28.50 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। रविवार को फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई शहर में करीब 3.85 करोड़ रुपये की रही। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सिनेमाघरों ने 2.95 करोड़ रुपये जुटाए। रविवार के दिन फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने जिन शहरों में बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की उनमें अहमदाबाद, सूरत और पुणे शामिल हैं।
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का असली इम्तिहान अब सोमवार को होना है। आमतौर पर फिल्मों की कमाई सोमवार को रविवार की कमाई की करीब आधी रह जाती है और अगर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने सोमवार को 15 करोड़ रुपये भी कमा लिए तो ये इसके लिए एक संतोषजनक कलेक्शन रहेगा। फिल्म की सोमवार की एडवांस बुकिंग अच्छी चल रही है और ट्रेड पंडितों के हिसाब से फिल्म सोमवार को रविवार के मुकाबले 50 फीसदी कमाई करने में कामयाब रहेगी।
पहले वीकएंड के आंकड़ों के तराजू में अगर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को तौलें तो ये आखिरी आकड़े आने के बाद अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में 27वें या 28वें स्थान पर रह सकती है। अक्षय कुमार की पिछली सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने पहले सप्ताहांत में 97.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और ये पहले वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 17वें नंबर पर है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकएंड पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली सबसे हिट फिल्म सलमान खान की ‘सुल्तान’ रही है इसने साल 2016 में पहले वीकएंड में ही 180.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ 166.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर रही। तीसरे और चौथे नंबर पर भी सलमान खान की ही फिल्में ‘भारत’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ हैं जिन्होंने पहले वीकएंड पर क्रमश: 150.10 और 129.77 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले वीकएंड के कलेक्शन की टॉप 5 फिल्मों में पांचवां नंबर ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ का है जिसने साल 2017 में 128 करोड़ रुपये की कमाई की थी।