इस 'वैलेंटाइन वीक' हम आपके लिए बॉलीवुड की सबसे अनसुनी कहानियां बता रहे हैं। बीते दिनों हमने आपको 'शाहरुख और गौरी', सैफ अली खान और अमृता सिंह सहित कई स्टार्स की लव स्टोरी बताईं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी का किस्सा बताने जा रहे हैं जिसको लेकर आज भी अगर चर्चा हो जाए तो भारी मजमा लग जाता है। यह कहानी है 'अमिताभ, जया और रेखा की'
वो दौर 1977 का था जब रेखा मांग में सिंदूर भरकर और मां बनने की खबरें मीडिया में देकर अमिताभ से रिश्ता जगजाहिर करने में लगी थीं। दूसरी तरफ जया शांति से अपने परिवार को बिखरने से बचाने का प्रयास कर रही थीं।