ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर जनवरी माह में रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद अब तक थमा नहीं है। इस विवाद को देखते हुए अमेजन प्राइम ने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन के रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था। दूसरा सीजन फरवरी में रिलीज होने वाला था। अब खबरें ये भी है कि सीरीज के कुछ सीन्स रीशूट किए जाएंगे। खैर, ये पहली बार नहीं है जब कोई सीरीज या फिल्म विवादों के घेरे में आई है। इससे पहले भी कई फिल्में और सीरीज रहीं हैं, जो विवादों के चलते सुर्खियों में रही थी। उन विवादित सीरीज और फिल्मों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
तांडव (2021)
विवादों की फेहरिस्त की बात करें तो सबसे पहला नाम वेब सीरीज 'तांडव' का ही आता है। इस सीरीज को लेकर इतना विवाद हुआ कि देश भर के कई जगहों पर इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इतना ही नहीं सीरीज से विवादित सीन्स को भी हटा दिया गया था। तांडव के पहले एपिसोड में दिखाया गया था कि एक्टर जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी फंक्शन में भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं। इस वेश में वह छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किस से आजादी चाहिए। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई रणनीति बना ही लेनी चाहिए।' इस पर शिव के रूप में दिखाई दे रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या? इस सीन को देखकर लोग भड़क गए थे और सीरीज को बैन करने की मांग उठी थी। सिर्फ यही नहीं सीरीज के मेकर्स के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी।
मिर्जापुर 2 (2020)
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर साल 2020 में रिलीज हुआ वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन भी गहरे विवादों में आ गया था। सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था। इसके दूसरे सीजन को देखने के बाद लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी और शिकायत में कहा गया था कि सीरीज मिर्जापुर उनकी धार्मिक, सामाजिक एवं क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। सामाजिक वैमनस्य फैला रही है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसके साथ ही सीरीज में गाली गलौज और नाजायज संबंधों को भी दिखाया गया है। सीरीज को बैन करने की मांग उठी थी।
पद्मावत (2018)
साल 2018 में निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' कई कारणों के चलते विवादों में रही थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में थे। करणी सेना ने पूरे देश में फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था। लोगों का आरोप था कि फिल्म में कई तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है और साथ ही राजपूत समुदाय को गलत दिखाने की कोशिश की गई थी। विवादों में आने के बाद फिल्म के कुछ सीन और टाइटल में बदलाव किया गया था।
उड़ता पंजाब (2016)
साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' भी विवादों में फंसी थी। इस फिल्म में पंजाब में ड्रग का सेवन बढ़ने के केस को दिखाया गया था। जिसके बाद लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि फिल्म में पंजाब की छवि को खराब दिखाया गया है। जिसके चलते लोगों ने विरोध भी किया था। विवाद को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने 94 कट और 13 करेक्शन करवाने के बाद फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया था। सुधार के बाद फिल्म रिलीज हो सकी थी।