उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं। उर्फी न सिर्फ अजीबोगरीब तरह के ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं बल्कि कई बार वह ऐसी चीजों से ड्रेस बना देती हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता हो। इस वजह से कई बार तो उनकी ड्रेस को तारीफ मिलती है लेकिन कई बार वह अपने कपड़ो के साथ कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर देती हैं कि लोगों का माथा चकरा जाता है। अब उर्फी जावेद ने अपना लेटेस्ट वीडियो साझा किया है। जिसे देखकर एक बार फिर से लोग हैरान रह गए हैं, लेकिन इस बार यूजर्स मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
कलाई घड़ियों से बनाया स्कर्ट
उर्फी जावेद ने आज अपने इंस्टाग्राम से जो लेटेस्ट वीडियो साझा किया है। उसमें उन्हें सिंपल सा टॉप पहने देखा जा सकता है लेकिन अपने स्कर्ट से उन्होंने एक बार फिर से हैरान कर दिया। दरअसल, इस बार उर्फी जावेद ने कलाई घड़ी से अपना स्कर्ट बनाया है या यूं कहें की स्कर्ट की जगह बहुत सारी कलाई घड़ी लटकाई हुई हैं।
इस लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद को 'मनिहारी' गाने पर कलाई घड़ी से बनी स्कर्ट में जमकर स्टाइलिश अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "क्या टाइम हो रहा है मैन"! अब लोग एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
उर्फी जावेद का ये लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- "कल से मेरी घड़ी नहीं मिल रही किसी ने देखी क्या कहीं"। वहीं दूसरे यूजर ने इसी तरह से कमेंट करते हुए लिखा- "ए राजू मेरी घड़ी कौन ले गया रे बाबा"। एक अन्य ने लिखा- "मेरी वॉच वापस कर दो"। इसके अलावा कई यूजर्स उर्फी जावेद से इनमें से घड़ी मांगते हुए भी नजर आए तो कई ने प्राइज तक पूछ डाला।