हाल ही में एप्पल ने अपने आईफोन के नए मॉडल से पर्दा हटाया है। कंपनी ने जो तीन आईफोन लॉन्च किए हैं वो हैं आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स। ये तीनों ही फोन क्रमश: पिछल साल के मॉडलों आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन लॉन्च होने के साथ ही कई मीम्स वायरल हो रहे है। ऐसे में एक नजर मजेदार मीम्स पर....
इस मीम में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से फोटो वायरल हो रहा है। फोटो के ऊपर आईफोन 11 लॉन्च होने के बाद साउथ दिल्ली के पिताओं का रिएक्शन बताया जा रहा है। फोटो में नवाज काफी हैरान परेशान से नजर आ रहे हैं।
इस मीम में फिल्म मिशन मंगल से अक्षय कुमार का फेमस डायलॉग कॉपी देट इस्तेमाल किया गया है। वहीं ऊपर कैप्शन में लिखा है कि आईफोन 11 के लॉन्च के बाद ओप्पो और वीवो का रिएक्शन।
इस मीम में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का सीन और डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है। आईफोन 11 के लॉन्च पर मीम्स स्क्वॉड हाउज द जोश कहने पर कहता दिख रहा है- हाई सर।
आईफोन 11 के तीन मॉडल सामने आए हैं। इन फोनों की कीमत लाखों रुपये तक भी पहुंच रही हैं। वहीं हाल ही में नए ट्रैफिक नियमों के बाद से काफी महंगा चालान काटा जा रहा है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को अमीर दिखाते हुए कहा जा रहा है कि सिर्फ एक शख्स आईफोन 11 खरीद सकता है।