फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' की जीनत अमान को आज भी लोग रूपा के नाम से ज्यादा जानते हैं। इस फिल्म में जीनत ने अपने बोल्ड अभिनय से सभी को चौंका दिया था। 19 नवंबर को जीनत का जन्मदिन है। वह अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगी। जीनत अमान ने 70 और 80 के दशक में हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, डॉन, कुर्बानी, लावारिस और दोस्ताना जैसी कामयाब फिल्में की हैं।
जीनत की जिंदगी में बहुत सी बातें रही हैं जिनसे वे जिदंगी भर दो-चार होती रहीं। बॉलीवुड की पहली सेक्स सिंबल हीरोइन बनकर उभरीं जीनत पर्सनल लाइफ यानी कि रिश्तों में कभी खुशी नहीं तलाश पाईं। आइए डालते हैं मजहर खान और जीनत अमान के रिश्ते पर एक नजर।
1979 में आई फिल्म 'संपर्क' के बाद मजहर और जीनत के बीच इश्क पनपा। दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन ये शादी भी मजहर और जीनत के लिए बहुत कड़वाहट भरी रही। बताया जाता है कि मजहर जीनत के साथ काफी मार-पीट किया करते थे। मजहर से जीनत के दो बेटे अजान और जहान भी हुए।
वहीं दूसरी ओर मजहर के दो बेटे, और पत्नी होने के बाद भी उन्होंने दिलीप कुमार की भतीजी रुबिना मुमताज से दूसरी शादी कर ली। 12 साल की शादी में काफी कुछ सहने के बाद और हर दिन की मारपीट से परेशान होकर जीनत ने मजहर से तलाक लेना चाहा लेकिन इसके पहले की तलाक हो पाता, मजहर दुनिया छोड़कर चले गए। मजहर के किडनी में इंफेक्शन हो गया था। जीनत ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने अपनी शादी को दोबारा मौका सिर्फ अपने बेटे के लिए दिया। आखिरी वक्त तक में मजहर के साथ रही। उनके इलाज से उनकी हर जरुरत का ख्याल रखने तक।
जीनत ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं मां बनना चाहती थी, अपनी फैमिली बनाना चाहती थी और लाइफ में आगे बढ़ना चाहती थी'। उन्होंने ये भी बताया कि 'मजहर में वो क्वालिटी नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्हें मैंने लाइफ पार्टनर चुना। क्योंकि मजहर में मुझे सच्चा प्यार नजर आ रहा था। मेरी मां ने मुझे मना किया था लेकिन मैंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।'।