एक्शन और थ्रिलर से भरपूर सुपरहीरो वाली फिल्म 'जस्टिस लीग' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्वामैन का किरदार निभा रहे जैसन मोमोआ ने अपने आलोचकों को बड़े ही सधे हुए अंदाज में जवाब दिया है।
जैसन मोमोआ ने कहा, 'फिल्म से कई चीजें हटाई गईं हैं, लेकिन यह मेरी फिल्म नहीं है। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें तीन नए कैरेक्टर्स को लाया गया है। इसमें एक्वामैन के अलावा फ्लैश और साइबोर्ग को भी लाया गया है।'