सुपरहीरो और एक्शन से भरी फिल्म 'जस्टिस लीग' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म में एक्वामैन का किरदार निभा रहे जैसन मोमोआ ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।
जैसन मोमोआ ने बताया कि उन्हें उनकी पत्नी पर 8 साल की उम्र से क्रश था। उस वक्त लीसा बोनेट 19 साल की थी। बता दें कि एक्टर जैसन मोमोआ (38) और लीसा बोनेट(49) ने हाल में कैलिफोर्निया में अपने घर पर एक कार्यक्रम के दौरान शादी की है।
जैसन मोमोआ ने बताया कि मेरा हाल ऐसा था कि मैं अपनी पूरी जिंदगी लीसा का पीछा कर सकता था। 'मैं तुम्हें पाकर ही रहूंगा।' उन्होंने कहा कि मैंने ये बात लीसा को तब तक नहीं बताई जब तक हमारे दो बच्चे नहीं हो गए।