बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अमिताभ के सुर्खियों में रहने की वजह कभी उनके सोशल मीडिया पोस्ट होते हैं, तो कभी उनकी फिल्में। हालांकि इस बार अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' पर की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का एक क्लिप साझा किया। इस वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन, गोपीनाथ पर एक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप को गोपीनाथ ने 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के रूप में संबोधित किया है।
बता दें कि वीडियो में अमिताभ बच्चन केबीसी शो में हॉट सीट पर बैठी प्रतियोगी से सवाल पूछते हैं कि इमेज में दिखाया जाने वाला अर्थशास्त्री किस संगठन का मुख्य इकॉनोमिस्ट रहा है। इस सवाल के बाद स्क्रीन पर गीता गोपीनाथ की इमेज आ जाती है। जिन्हें देखकर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि इतना खूबसूरत चेहरा है, इकोनॉमी के साथ इन्हें कोई जोड़ ही नहीं सकता।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए गोपीनाथ ने लिखा कि ये वीडियो उनके लिए काफी स्पेशल है क्योंकि वह मिस्टर बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं। गोपीनाथ के साथ ही कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी अमिताभ की खूब तारीफ कर रहे हैं।