राखी सावंत अक्सर अपनी बातों की वजह से विवादों से घिरी रहती हैं। यही वजह है कि उनकी कही बातों पर लोगों को कभी विश्वास नहीं हो पाता। ऐसे में जब राखी सावंत ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, इन तस्वीरों में दुल्हन राखी तो नजर आ रही थीं, लेकिन एक भी तस्वीर में उनका दूल्हा नजर नहीं आया। ऐसे में जनता को यही लगा कि राखी एक बार फिर लोगों के साथ कोई मजाक कर रही हैं। दो सालों से राखी अपनी मांग में अपने पति रितेश के नाम का सिंदूर सजा रही हैं। मगर शादी के बाद कभी भी उनके पति ने पलट के नहीं देखा। ऐसे में अब राखी सावंत और पूरे देश का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शो में आखिरकार राखी के साथ उनके पति एंट्री करने वाले हैं।
बिग बॉस में होगी रितेश की एंट्री
बिग बॉस सीजन 14 मे अटकले लगाई जा रही थी कि शो में राखी का साथ देने रितेश भी पहुंचने वाले हैं। हालांकि जब वह शो में नहीं आए तो राखी सावंत की शादी पर फैंस ने ढेर सारे सवाल खड़े किए। लेकिन बिग बॉस 15 के घर में रितेश ने आखिरकार एंट्री कर ली है और हाल के एपिसोड में उनकी मुंह दिखाई भी हो जाएगी।
राखी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
राखी सावंत के साथ साथ घर के तमाम लोग बिग बॉस के घर के दरवाजे की तरफ एक नजर लगाए देख रहे थे। रितेश की एंट्री होते ही राखी ने सबसे पहले अपने पति की आरती उतारी और फिर पैर छूकर अपने पति का आशीर्वाद लेते दिखाई दीं। रितेश ने भी राखी के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
शो की कम टीआरपी
बिग बॉस शो हर साल विवादों से भरा रहता है। लेकिन इस सीजन शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में पीछे बना हुआ है। ऐसे में मेंकर्स ने राखी की शो में एंट्री करवाई है। राखी के साथ आज उनके पति भी शो में एंट्री करेंगे। दरअसल, बीते साल भी जब शो की टीआरपी कम थी तो राखी को शो में बुलाया गया था। जिसके बाद न सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ी बल्कि राखी ने लोगों का खूब मनोरंजन भी किया।
जारी हुआ प्रोमो
रितेश की एंट्री का प्रोमो बिग बॉस ने जारी कर दिया है। प्रोमों मे दिखाया गया है कि राखी हाथ में पूजा की थाल लिए पति का तिलक लगाकर स्वागत करती है। साथ ही यह भी कहती हैं कि 12 मुल्कों की पुलिस और पूरे देश की जनता आपका इंतजार कर रही है। जिसके बाद राखी 'मेरा पिया घर आया' गाने पर डांस करते हुए भी दिखाई दीं। राखी और रितेश के आने के बाद शो के आने वाले एपिसोड दिलचस्प होंगे।