टेलीविजन का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस अक्सर अपने हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण सुर्खियों में बना रहता है। कई विवादों से घिरे रहने के बाद भी यह शो दर्शकों के पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है। दरअसल, दर्शकों को शो में आने वाले अपने पसंदीदा कलाकारों का नया रूप देखने को मिलता है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स अक्सर घर के अंदर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी करते हैं। जो दर्शकों की इस शो में दिलचस्पी और भी बढ़ा देते हैं। हाल ही में शुरू हुए बिग बॉस मराठी के तीसरे सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। 19 सिंतबर से शुरू हुआ यह शो जल्द ही विवादों में आ गया है।
दरअसल, बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस स्नेहा वाघ की एंट्री हुई है। वहीं, शो में उनके पूर्व पति आविष्कार दार्वेकर पहले से ही मौजूद हैं। शो में दोनों का एक साथ एक घर में रहना इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच हाल ही में स्नेहा ने घर में अपनी दो टूटी शादियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान स्नेहा ने अपने अलग होने के बारे में भी बात की। वहीं, स्नेहा के इस टॉपिक पर बात करने पर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
काम्या ने स्नेहा को लगाई फटकार
काम्या ने स्नेहा को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम बिग बॉस के घर में आना चाहती थी, अच्छा है, तुम आई भी। लेकिन यहां विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हो? तुम्हारी पहली शादी के बारे में नहीं जानती, लेकिन अपनी दूसरी शादी के बारे में ऐसी कहानियां मत बनाओ, वो भी सिर्फ 4 दिन के गेम के लिए। तुम अच्छे से जानती हो कि मैं फैक्ट्स बाहर ला सकती हूं। इसे गंदा खेल मत बनाओ।
19 साल की उम्र में टूटी पहली शादी
बता दें कि आविष्कार और स्नेहा की शादी कुछ सालों बाद ही टूट गई थी। पहली शादी टूटने के समय स्नेहा 19 साल की थीं। उन्होंने आविष्कार पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। पहली शादी टूटने के बाद स्नेहा ने अनुराग सोलंकी के साथ दूसरी शादी की। हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और दोनों अलग हो गए।
2 अक्टूबर से शुरू होगा बिग बॉस 15
वहीं, बिग बॉस हिंदी की बात करें तो इस शो का 15वां सीजन अगले महीने से शुरू हो रहा। यह शो 2 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ही होस्ट करेंगे। चैनल की तरफ से जारी शो के प्रोमो वीडियो के मुताबिक बिग बॉस 15 जंगल थीम पर आधारित है।
जल्द सामने आएगी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
शो के शुरू होने की जानकारी के साथ ही सभी बिग बॉस के घर में मेहमान बनने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम जानने को बेताब है। खबरों के मुताबिक शो में हिस्सा लेने के लिए करण कुंद्रा, रोनित रॉय, डोनल बिष्ट, अमित टंडन, अविका गौर, अफसाना खान, नेहा मारदा, सिंबा नागपाल, निधी भानुषाली, बरखा बिष्ट, मीरा देओस्थले, साहिल उप्पल जैसे कई कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं।