टेलीविजन के सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो को शुरू हुए दो दिन बीत चुके हैं और इस सीजन बिग बॉस के घर में हलचल भी शुरू हो चुकी है। दो दिनों में ही घर के अंदर के सदस्यों के बीच लगातार नोकझोंक और तकरार देखने को मिल रही है। इसी बीच सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक और नया झटका दे डाला।
दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को शो के दूसरे दिन ही नॉमिनेशन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए तगड़ा झटका दिया। बिग बॉस ने एलान किया कि सभी सदस्य 2-2 कंटेस्टेंट्स के नाम नॉमिनेशन के लिए देंगे और ऐसा करने के पीछे कोई भी फालतू वजह नहीं बताएंगे। बिग बॉस के आदेश का पालन करते हुए सभी सदस्यों ने अपने अनुसार दूसरे कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन के लिए लिया।
Bigg Boss 16: सलमान खान से खौफजदा थीं सुंबुल, इस शख्स के समझाने पर इमली ने 'बिग बॉस 16' के लिए भरी हामी
बिग बॉस के घर में हुई इस नॉमिनेशन प्रक्रिया के तहत साजिद खान, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, गोरी नागोरी, गौतम विग और अब्दु को नॉमिनेट किया गया है। वहीं, घर की कप्तान निमृत कौर को बिग बॉस में नॉमिनेशन से सुरक्षित करते हुए एक विशेष अधिकार भी दिया। बिग बॉस ने निमृत को बताया कि घर की कैप्टन होने की वजह से उन्हें एक विशेष अधिकार दिया गया है, जिसके तहत वह जिस दो सदस्यों का नाम नॉमिनेशन के लिए लेंगी, वह सीधा नोमिनेट हो जाएगा और फिर घर का अन्य सदस्य उनका नाम नॉमिनेशन के लिए नहीं ले पाएंगे।
Childhood Photo: बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार है तस्वीर में दिख रहा यह बच्चा, आपने पहचाना क्या?
अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए निमृत में अर्चना और शिव को नॉमिनेट किया, जबकि श्रीजिता डे ने अपनी दोस्त टीना दत्ता और गोरी नागोरी को नॉमिनेट किया। वहीं शालीन भनोट, टीना दत्ता, प्रियंका और अन्य सदस्यों ने साजिद खान मान्य सिंह और अब्दु का नाम नॉमिनेशन के लिए लिया। इसके साथ ही आज हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया पर बिग बॉस ने साजिद खान के साथ बातचीत की। नॉमिनेशन पर साजिद के विचार पूछते हुए बिग बॉस ने यह भी कहा कि पूरी नॉमिनेशन प्रक्रिया टीवी वर्सेस बॉलीवुड से प्रभावित नजर आ रही थी।
Amitabh Bachchan: सिर्फ देवनागरी में स्क्रिप्ट पढ़ना पसंद करते हैं बिग बी, रोमन में हो तो फाड़कर फेंक देते हैं