टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, अब अभिनेत्री के एक पोस्ट ने फैंस को परेशान कर दिया है। हिना खान ने जब से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धोखेबाजी को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, फैंस कयास लगा रहे हैं कि अभिनेत्री की लव लाइफ में कुछ गड़बड़ चल रही है। ऐसे में हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के ब्रेकअप होने का अनुमान लगाया जा रहा है।