छोटे परदे पर तेजी से अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ की कहानी में जल्दी ही कई टर्न और ट्विस्ट आने वाले हैं। शो की कहानी में आने वाले धमाकेदार मोड़ के बारे में अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने एक बातचीत में कई खुलासे किए हैं। वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, रंजू अपने गुड्डू जी से इतनी मोहब्बत करती है कि वह उन्हें वापस लाने के लिए वह कुछ भी कर सकती है, किसी भी हद तक जा सकती है। गुड्डू जी रंजू के पास चले गए हैं और कहानी में मेरे किरदार को बिल्कुल उपेक्षित कर रहे हैं।
दीपशिखा नागपाल कहती हैं कि लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि इस धारावाहिक में मेरा किरदार इतना निगेटिव क्यों है तो मुझे फ़िल्म गली बॉय का डायलॉग याद आता है कि मेरे पति के साथ गुलु गुलु करेगी तो तुझे छोडूंगी थोड़े ही। मेरे पति को वह लेकर गई है तो मैं उसकी जिंदगी बर्बाद करूंगी। मैंने उसकी बेटी को किडनैप करवा कर उसे कोठे पर बेच दिया है। शो के दर्शकों से मुझे बस यही कहना है कि अगर मेरा किरदार बुरा नहीं होगा तो कहानी में ट्विस्ट कैसे आएगा?
दीपशिखा नागपाल कहती हैं कि लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि इस धारावाहिक में मेरा किरदार इतना निगेटिव क्यों है तो मुझे फ़िल्म गली बॉय का डायलॉग याद आता है कि मेरे पति के साथ गुलु गुलु करेगी तो तुझे छोडूंगी थोड़े ही। मेरे पति को वह लेकर गई है तो मैं उसकी जिंदगी बर्बाद करूंगी। मैंने उसकी बेटी को किडनैप करवा कर उसे कोठे पर बेच दिया है। शो के दर्शकों से मुझे बस यही कहना है कि अगर मेरा किरदार बुरा नहीं होगा तो कहानी में ट्विस्ट कैसे आएगा?