हर इंसान के लिए स्कूल और कॉलेज के दिन काफी खास होते हैं क्योंकि इन्हीं दिनों से काफी सारी खूबसूरत यादें जुड़ी होती हैं, जिन्हें कोई भी कभी नहीं भूल सकता है। अब तक कई ऐसे टीवी सीरियल्स नजर आ चुके हैं, जिन्हें कॉलेज थीम के साथ प्यार और दोस्ती के बीच बनाया गया था। वहीं, ओटीटी की दुनिया में भी इस खूबसूरत थीम पर कई वेब सीरीज बनी हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। आइए आपको ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिसे देखने के बाद आपको भी अपने स्कूल और कॉलेज के खूबसूरत दिन याद जा जाएंगे।
कॉलेज रोमांस
2018 में रिलीज हुई ‘कॉलेज रोमांस’ एक पॉपुलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में अपूर्वा अरोरा‚ मनोत सिंह‚ केशव साधना‚ गगन अरोरा व श्रेया मेहता रीड रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज में कॉलेज लाइफ में रोमांस, मस्ती और धमाल सब देखने को मिला था। इसका दूसरा सीजन भी आया था, जिसे भी दर्शकों द्वारा पसंद किया गया।
कॉलेज रोमांस
2018 में रिलीज हुई ‘कॉलेज रोमांस’ एक पॉपुलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में अपूर्वा अरोरा‚ मनोत सिंह‚ केशव साधना‚ गगन अरोरा व श्रेया मेहता रीड रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज में कॉलेज लाइफ में रोमांस, मस्ती और धमाल सब देखने को मिला था। इसका दूसरा सीजन भी आया था, जिसे भी दर्शकों द्वारा पसंद किया गया।