आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, 'एन एक्शन हीरो' सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इस बीच, आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' भी दर्शकों के सामने एक बार फिर रिलीज होने के लिए तैयार है। आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'डॉक्टर जी' को अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि यह फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी?
पर्दे पर नहीं चला जादू
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को सिनेमाघरों में 14 अक्तूबर को रिलीज किया गया था। हालांकि यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम साबित हुई। इस फिल्म में शेफाली शाह और शीबा चड्ढा ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म ओटीटी पर दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो पाती है या नहीं?
यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में सिद्धू के बाद छिनने जा रही अर्चना सिंह की कुर्सी, आखिर किससे है खतरा?