हिंदी सिनेमा के सबसे हिट निर्देशकों में से एक सूरज बड़जात्या को अपनी सुपरहिट फिल्म ‘विवाह’ की कहानी एक अखबार से मिली। अब भी तमाम सारी ओटीटी सीरीज अखबारों की कतरनों को जुटाकर ही बन रही हैं। और, ऐसी ही एक हिट सीरीज रही है प्राइम वीडियो की फिल्म सीरीज ‘मॉडर्न लव’। ये सीरीज न्यूयॉर्क टाइम्स नामक अखबार में छपने वाले इसी नाम के कॉलम में छपी कहानियों को लेकर रची गई और अब इसके हिंदी संस्करण की तैयारी शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक हिंदी सिनेमा के कुछ दिग्गज निर्देशकों और कलाकारों को ‘मॉडर्न लव’ के हिंदी संस्करण के लिए साइन किया जा चुका है।
डिज्नी प्लस हॉस्टार की सीरीज ‘ग्रहण’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री वामिका गब्बी को हाल ही में ‘मॉडर्न लव’ के हिंदी संस्करण के लिए तैयारी करते देखा गया। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की ‘बाहुबली’ फिल्म सीरीज से प्रेरित किरदारों पर बन रही ओटीटी सीरीज में भी काम कर रही हैं। वामिका इस सीरीज में देवसेना के किरदार में दिखेंगी।
जानकारी के मुताबिक प्राइम वीडियो की इस फिल्मावली के लिए डिजिटल सुपरस्टार प्रतीक गांधी को भी साइन किया गया है। प्रतीक को अपनी सीरीज ‘स्कैम 1992’ के बाद से डिजिटल में काफी शोज मिल रहे हैं। उनकी एक सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अगले महीने रिलीज होने जा रही है। फातिमा सना शेख के भी इस नई फिल्मावली में शामिल होने की जानकारी मिली है।
इस बारे में तफ्तीश करने पर पता चला कि जॉन कार्नी रचित फिल्मावली ‘मॉडर्न लव’ को लेकर प्राइम वीडियो ने एक महात्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू किया है। इस फिल्म सिरीज के लिए हंसल मेहता से लेकर विशाल भारद्वाज, अंजली मेनन, अलंकृता श्रीवास्तव, ध्रुव सहगल और शोनाली बोस भी निर्देशन की कमान संभाल सकते हैं। सीरीज के हिंदी संस्करण की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है लेकिन इसमें काम करने वालों और इनका निर्देशन करने वालों की जानकारी जैसे जैसे बाहर आ रही है, मुंबई फिल्म जगत मे इसे लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।