साउथ की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है उनका खूबसूरत लुक। दरअसल, फिल्म पीएस1 के प्रमोशन के लिए हर बार वो कुछ ऐसे अंदाज में कैमरे के सामने आती हैं कि उनकी खूबसूरती ऐश्वर्या राय की स्टाइल पर भी भारी पड़ जाती हैं। फिल्म की ट्रेलर लांच पर सजधज कर पहुंची तृषा की खूबसूरत साड़ी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं एक बार फिर वो इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बेहद स्टनिंग लुक में नजर आईं। जिसे देख हर कोई उनका फैन हो गया है। वैसे बता दें कि तृषा अक्सर अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम की इन तस्वीरों में तृषा के साड़ी लुक बेहद जबरदस्त हैं। जिन्हें देख फैंस इंप्रेस हो जाते हैं। तो चलिए देखें ऐसे ही कुछ साड़ी लुक जिसमे तृषा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
दो दिन पहले ही फिल्म पीएस 1 के प्रमोशन के लिए पहुंची तृषा ने ब्लैक एंड कॉपर शेड की साड़ी को चुना था। जिस पर बारीक लाइनिंग बनी थी। वहीं साड़ी संग ब्लैक कलर के सिल्क के ब्लाउज को मैच किया गया था। जिस पर गोल्डन कलर के फ्लॉवर मोटिफ्स बने थे। वहीं इस ब्लाउज की डीप नेकलाइन और हाफ स्लीव इसे बेहद खास बना रही थी। जिसे तृषा ने गोल्डन भारी-भरकम झुमकों के साथ पेयर किया था। तृषा का ये पुरा लुक बेहद शानदार है जिसे देख लड़कियां जरूर रीक्रिएट करना चाहेंगी।
वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ट्रेलर लांच के लिए पहुंची तृषा किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची थी। जिनके आगे ऐश्वर्या राय का लुक भी फीका दिख रहा था। मांगटीका और गले में हैवी नेकपीस के साथ तृषा ने बेहद खूबसूरत भारी भरकम जड़ाऊ सुर्ख गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी। जो पूरी तरह से किसी नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट लुक है। वेडिंग सीजन में अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो रिसेप्शन के लिए भी ये लुक खूबसूरत दिखेगा।
अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और किसी खास लुक की खोज में हैं, तो तृषा की इस साड़ी को देख आप इसे जरूर रीक्रिएट करना चाहेंगी। मरून शेड की साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर के मैंचिंग के गोल्डन जूल नेकलाइन ब्लाउज को पेयर किया है। वहीं बालों में गजरा लगाएं तृषा का लुक फेस्टिवल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा है।
ग्रे कलर की सिल्क की साड़ी के साथ सफेद रंग के ब्लाउज और बालों में गजरा लगाए तृषा का लुक पूरी तरह से ट्रेडिशनल दिख रहा है। जिसमे वो बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं।