अवनीत कौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी में काम करना शुरू किया था। लेकिन अब वो इंटरनेट सेंसेशन है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अक्सर अवनीत अपने बोल्ड एंड हॉट लुक की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस जमकर लाइक करते हैं। अवनीत ने इस बार भी गॉर्जियस लुक की तस्वीरें शेयर की है। जिसमे वो काफी स्टनिंग दिख रही हैं।
सैलून सेशन के लिए निकलीं अवनीत कौर ने टाइट फिटिंग स्कर्ट और टॉप को चुना था। जिसे पहन अवनीत ने फोटोशूट भी करवाया है। हल्के गुलाबी रंग की टाइट फिटिंग मिड लेंथ स्कर्ट के साथ सुर्ख लाल के बस्टियर टॉप को चुना था। ऑफ शोल्डर डिजाइन के बस्टियर टॉप और स्कर्ट में अवनीत परफेक्ट फिगर फ्लांट कर रही हैं।
अवनीत ने अपने लुक को बोल्ड रेड लिपकलर के साथ मैच किया है। वहीं बालों में नया हेयरकलर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। अवनीत के सेसी पोज को देख उनके फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें अवनीत ने पिछले दिनों ही ढेर सारी तस्वीरों में अपने टैटू को फ्लांट किया था।
सफेद रंग के क्रॉप टॉप, जिस पर क्रिसक्रॉस डिटेलिंग की गई थी और बलून शेप स्लीव वाले टॉप संग डेनिम शार्टस में अवनीत काफी गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं टैटू को फ्लांट करने के लिए उनका ये लुक काफी शानदार दिख रहा है। अवनीत ने सफेद रंग के टॉप संग सुर्ख लाल लिपस्टिक और लाल रंग की नेलपॉलिश को जमकर हाईलाइट किया है।
अवनीत कौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। सीरियल चंद्रनदिनी में चारूमती और सीरियल अलादीन में यास्मीन के किरदार में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था। फिलहाल अवनीत मॉडलिंग पर ध्यान दे रही हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं। जिसमे शार्ट्स से लेकर टाइट फिटिंग ड्रेस और प्लजिंग नेकलाइन से वो हर किसी को अपना फैंस बना लेती हैं। इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर के 32 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जो उनकी हर पोस्ट को लाइक करते हैं।