सर्दियों में त्वचा बेहद रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए थोड़ा सा ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। वैसे तो ज्यादातर महिलाओं को अपनी त्वचा का ख्याल रखना अच्छे से आता है लेकिन कुछ महिलाएं कामकाज में इतना व्यस्त होती हैं कि उन्हें खुद का ख्याल रखना याद ही नहीं रहता। लेकिन ये बात अच्छी नहीं है खुद की त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। कम से कम बेसिक स्किन केयर रूटीन को तो जरूर ही फॉलो करें। जिससे कि त्वचा डल और बेजान ना नजर आए।
चेहरे पर लगाएं सीरम
सर्दियों में त्वचा काफी रूखी और बेजान हो जाती है। जिससे केवल मॉइश्चराइजर असर नहीं करता। चेहरे पर चमक लाने के लिए जरूरी है कि आप सीरम का इस्तेमाल करें। रोजाना सीरम की कुछ बूंदे चेहरे पर चमक लाने के लिए उन्हें नेचुरली मॉइश्चराइज करेंगी। जिससे सर्दियों में भी आपका चेहरा ग्लो करेगा।
शीट मास्क भी लगा सकती हैं
अगर आप फेस सीरम को रोज नहीं लगा सकती हैं। तो सप्ताह में एक दिन समय निकालकर शीट मास्क लगाएं। ये चेहरे पर सीरम की कमी को दूर करेगा और स्किन को हाईड्रेट करता है। रात को सोने से पहले शीट मास्क लगाने से ये त्वचा में तेजी से असर दिखाता है।
इस तरह करें त्वचा की देखभाल
त्वचा को रूखी और बेजान होने से बचाने के लिए क्लींजर, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के साथ ही त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। धूप के संपर्क में ज्यादा समय तक रहने से त्वचा टैन और रूखी हो जाती है। इसलिए सनस्क्रीन दिन में दो से तीन बार जरूर लगाएं।
फटे होंठो का ऐसे रखें ख्याल
सर्दियों में होंठ फटते हैं तो कभी भी उन्हें स्क्रब करने की गलती ना करें। साथ ही होठों को जीभ से ना चाटे। इससे होंठ और भी ज्यादा रूखे हो जाते हैं। रात को सोते समय लिपस्टिक को अच्छी तरह से हटाकर लिपबाम लगाकर सोएं। घरेलू नुस्खों से लिपमास्क तैयार करें। इसे लगाने से होंठ मुलायम बनते हैं और फटते कम हैं।