हुमा कुरैशी अपनी एक्टिंग स्किल की वजह से लोगों की पसंदीदा है। वहीं बात करे फैशन और स्टाइल की तो हुमा बोल्ड लुक से परहेज नहीं करती हैं और कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख जाती हैं। अपनी नई वेब सीरीज की सक्सेज पार्टी में पहुंची हुमा काफी ग्लैमरस कपड़ों में नजर आईं। हालांकि उनका ये बोल्ड लुक लोगों को जरा भी नहीं पसंद आया। इस लुक का वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सक्सेज पार्टी में पहुंची हुमा कुरैशी ने सुर्ख लाल रंग की ड्रेस को चुना था। जिस पर बस्ट एरिया पर कटआउट डिटेलिंग की गई थी। जो इसे काफी बोल्ड बना रही थी। वहीं फुल स्लीव के साथ इस ड्रेस के स्कर्ट एरिया पर धोती ड्रेप डिजाइन बनी थी। साथ ही फ्रंट स्लिट इसे ग्लैमरस बनाने के लिए काफी दिख रहा था।
वहीं इस आउटफिट को हुमा ने स्लीक पोनीटेल और कानों में गोल्डन हूप ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था। जबकि पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक और विंग्ड आईलाइनर के साथ बीमिंग हाईलाइटर हुमा के फीचर्स को उभारने के लिए काफी दिख रहे थे। हालांकि हुमा कुरैशी के इस लुक का वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्लस साइज लुक में कटआउट डिटेलिंग वाली ड्रेस को देख जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक ट्रोलर ने लिखा है पार्टी करने आई है या फाइट करने। वहीं एक ट्रोलर ने लिखा है इस ड्रेस का नाम क्या है। वहीं कई सारे यूजर्स ने हुमा के कट लगे कपड़े की तुलना उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस से कर दी। ओटीटी पर रिलीज वेब सीरीज मोनिका ओ माई डॉर्लिंग में हुमा कुरैशी का भी खास किरदार है। जिसकी सक्सेज पार्टी में वो शामिल हुईं। जिसमे उनके साथ राधिका आप्टे भी हैं।