माधुरी दीक्षित को लगभग हर कोई पसंद करता है। उनकी एक्टिंग के तो लोग फैन हैं हीं, लेकिन उनकी खूबसूरती के दीवाने कम नहीं हैं। वहीं महिलाएं माधुरी के फैशन सेंस की फैन हैं। माधुरी अपन स्टाइल स्टेटमेंट और ड्रेसिंग सेंस के जरीए भारतीय नारी की छवि को दर्शाती हैं। इसका मतलब ये बिलकुल नहीं कि वह सिर्फ भारतीय पारंपरिक कपड़े पहनती हैं। बल्कि उनके वेस्टर्न आउटफिट में भी भारतीयता की छाप मिल ही जाती है। माधुरी का फैशन स्टाइल ऐसा है कि आम साधारण महिला भी उसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। माधुरी को टीवी पर अक्सर साड़ी या लहंगा में देखा जाता है। माधुरी के आउटफिट भले ही महंगे और डिजाइनर होते हों लेकिन उनके साड़ी, लहंगे के साथ के ब्लाउज स्टाइल आकर्षक होते हैं। उनके ब्लाउज डिजाइन के साथ आप कोई भी साड़ी पेयर करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ब्लाउज डिजाइन अधिक रिवीलिंग नहीं होते। ऐसे में किसी खास मौके पर माधुरी के ब्लाउज की डिजाइन को आप भी अपने पारंपरिक आउटफिट के साथ पेयर करके माॅडर्न और स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं। माधुरी का ब्लाउज डिजाइन कलेक्शन शानदार है। तो चलिए अगली स्लाइड्स में देखते हैं माधुरी दीक्षित के ब्लाउज डिजाइन, जिसे आप आसानी से कर सकती हैं काॅपी।
माधुरी का ये ब्लाउज डिजाइन देखने में साधारण है लेकिन जब आप इसे पहनेंगी तो ये आपको भी माधुरी जैसा ही स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक देगा। वी नेक लाइन के साथ स्लीवलेस ब्लाउज आप साड़ी, लहंगा के साथ पहन सकती हैं। साड़ी पार्टी से लेकर पूजा पाठ तक किसी भी मौके के लिए ऐसा ब्लाउज डिजाइन आपको आकर्षक दिखने में मदद करेगा।
किसी पार्टी के लिए तैयार होना हो तो माधुरी का ये ब्लाउज स्टाइल लजवाब है। आप अपनी किसी भी सिक्विंव साड़ी के साथ माधुरी के ब्लाउज डिजाइन को अपना सकते हैं। इस ब्लैक साड़ में माधुरी मे कटआफट स्लीव्स का ब्लाउज पेयर किया है। ब्लाउज में हाॅल्टर नेकलाइन दी गई है। डीप नेकलाइन को स्क्वायर डिजाइन से हाई लाइट किया गया है।
माधुरी का ये ब्लाउज स्टाइल साड़ी, लहंगा या फिर शरारा के साथ भी अपनाया जा सकता है। ये पारंपरिक लुक को ग्लैमर्स और माॅडर्न टच देगा। फ्लोरल पैटर्न की कढ़ाई वाली साड़ी के साथ माधुरी में मैचिंग ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के स्टाइल की बात करें तो स्ट्रैपी ब्लाउज में माधुरी का लुक स्टाइलिश दिख रहा है।
साड़ी पर डिफरेंट लुक चाहिए तो माधुरी का ये नीले रंग का ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। उनका ये ब्लाउज स्टाइल यूनिक है। माधुरी ने ऐंजल स्लीव्स वाले रफल पैटर्न ब्लाउज को पहना है। खूबसूरत नेकलाइन और स्लीव्स डिजाइन माधुरी को ग्रेस और एलिग्रेंसफुल लुक दे रहा है।