हर लड़की का यह सपना होता है कि अपनी शादी वाले दिन वो सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे। इसके लिए वो हर तरह के जतन करने को तैयार रहती है। बढ़िया से बढ़िया मेकअप आर्टिस्ट हो या फिर सबसे मंहगी पोशाक, वो हर तरह से खुद को संवार कर सबसे आकर्षक लगना चाहती है। अगर आपकी ख्वाहिश भी है कि आपकी शादी में किसी की नजर आपसे न हटें तो ये मेकअप टिप्स जरूर आपके काम आएंगे।
मेकअप का पहला स्टेप प्राइमर होता है। दुल्हन को सजाने के लिए सबसे पहले उसकी स्किन पर प्राइमर करें। यह आपके मेकअप को टिकाऊ बनाता है और आपको बार-बार मेकअप करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। प्राइमर का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह ऑइल फ्री और अच्छी गुणवत्ता का हो।
प्राइमर के बाद सबसे जरूरी होता है दुल्हन की आंखों का मेकअप। आंखों का मेकअप करने से आसपास के दाग-धब्बे ढक जाते हैं और दुल्हन की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। अगर दुल्हन की आंखें अट्रैक्टिव होंगी तो वह आकर्षण का केंद्र होगी।
इसके बाद पलकों के नीचे के लाल पेंट पर लाइट गोल्ड हाइलाइटर लगाएं। इससे दुल्हन को टची लुक मिलता है। मॉडर्न दुल्हन को स्मोकी लुक देने के लिए आईशेडो लगाएं। यह आपके आंखों को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक प्रदान करता है। इसके बाद आखों के ऊपर स्पार्कलिंग ब्लैक पाउडर लगाएं।
इसके बाद ब्लैक काजल पेंसिल से पलकों को सजाएं। पलकों को बंद करके उनके अंदर के कॉर्नर में गोल्डन स्पार्कल कलर लगाएं। इससे दुल्हन की आखें बेहद सुंदर दिखती हैं। दुल्हन की आंखों पर लाल मैट आई शैडो लगाएं और शिमरी लुक के लिए ग्लिटर्स लगाएं। आखों के नीचे ब्लैक जैल लाइनर लगाएं। इससे डार्क सर्कल नहीं दिखते हैं।