जहां भी नजर दौड़ाए ब्लैक फ्राईडे का विज्ञापन देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर हर वेबसाइट पर ब्लैक फ्राईडे सेल का विज्ञापन लगा है। अगर आप इस खास दिन पर शॉपिंग करने के बारे सोच रहे हैं। तो जरूर करें, हम तो यहां आपको इस खास दिन के बारे में बताने जा रहे हैं। आखिर नवंबर के इस शुक्रवार को ब्लैक फ्राईडे के नाम से क्यों जाना जाता है।
दरअसल, नवंबर के आखिरी गुरूवार को थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है। जिसके अगले दिन यानी की शुक्रवार को ब्लैक फ्राईडे होता है। इस साल ये खास दिन 26 नवंबर को होगा।
ब्लैक फ्राईडे के दिन ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर जमकर छूट देते हैं। इस सेल में लोग भी खूब खरीदारी करते हैं। लोगों को लगता है कि ब्लैक फ्राईडे का दिन बेहद खुशनुमा होता है। लेकिन इस दिन के साथ बड़ी ही दुखद घटना जुड़ी हुई है। पहली बार ब्लैक फ्राईडे शब्द का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया की पुलिस ने किया था। जब 1950 के दशक में थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन शहर में हो रहे फुटबॉल मैच के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। लेकिन मैच के रद्द होने की वजह से शहर में भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। जिसकी वजह से पुलिस वालों ने इस दिन को ब्लैक फ्राईडे का नाम दिया।
1961 के दशक में इस दिन को बिग फ्राईडे के नाम से दुकानदारों ने बुलाया। और अपनी दुकान के बाहर शॉपिंग को बढ़ावा देने के लिए लिखा। लेकिन ये ज्यादा मशहूर नहीं हुआ। 1985 के बाद अमेरिका में ये फ्रेज खूब मशहूर हुआ। बड़े बिजनेस स्टोर ने इस नाम को थैंक्सगिविंग डे की सेल से जोड़ लिया।
अब ब्लैक फ्राईडे सेल केवल अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है। इस दिन के साथ लोग क्रिसमस और नए साल के लिए जमकर खरीदारी शुरू कर देते हैं। तो अगर आप भी ब्लैक फ्राईडे के दिन सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन आपको हर सामान पर जमकर छूट मिलेगी। हुई। *