उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सात दिवसीय पुण्यतिथि समारोह के छठे दिन यानी शनिवार को गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सातवें दिन रविवार को महंत अवेद्यनाथ की श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी।
ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं महंत अवेद्यनाथ दोनों की श्रद्धांजलि सभाओं में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं। सभा में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए केवल 80 लोग मौजूद रहेंगे। बाकी लोग गोरखनाथ मंदिर के फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा से जुड़ सकेंगे। आयोजन का इन माध्यमों से सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
पुण्यतिथि समारोह के दौरान श्रद्धांजलि सभा के एक दिन पहले से रामचरित मानस के 48 घंटे के अखंडपाठ की परंपरा है। परंपरा के निर्वहन के लिए शुक्रवार की सुबह 10 बजे से गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन महंतों के समाधि स्थल पर अखंड मानसपाठ शुरू हो गया है।
अखंड मानसपाठ का समापन रविवार सुबह 10 बजे होगा। इस दौरान लगातार ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठियों में विशेषज्ञ लोग अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। इसके अलावा श्रीराम कथा प्रतिदिन चल रही है।
श्रीराम कथा का आनंद लेने के लिए श्रोताओं को बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। 80 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। गोरखनाथ मंदिर में चल रहे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोगों का पहले से आवेदन पड़ा हुआ है। उसी अनुसार लोगों को बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।