उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा की कहानियां हौसला बढ़ा रही हैं। शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव बताती हैं बच्चे इन खिलाड़ियों के संघर्ष को देखकर इनके जैसे जीवन में सफल बनकर देश और समाज का नाम रोशन करने की प्रतिज्ञा ले रहे हैं।
खिलाड़ियों के इन वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी सराहना मिल रही है। चरगांवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरैया पर तैनात शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को खेल से बेहद लगाव होता है। ऐसे में उनके मन पर इन खिलाड़ियों की तरफ दिए जाने वाले संदेश, संघर्ष और कामयाबी की कहानी की अमिट छाप पड़ती है।
यही सोच कर इन खिलाड़ियों के बारे में शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव ने एक से दो मिनट की वीडियो स्टोरी तैयार की है। कुल तीन सीरीज में वीडियो को तैयार किया है। पांच-पांच खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। एक वीडियो स्टोरी बच्चों को भेजने के दस दिन बाद बच्चों को दूसरी वीडियो भेजी जाती है। बच्चे इन वीडियो से प्रेरणा ले रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के बनाए वीडियो
कपिल देव, ध्यान चंद, मिल्खा सिंह, पीटी ऊषा, सानिया मिर्जा, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सानिया नेहवाल, विश्वनाथ आनंद, अभिनव चंद्रा, मैरी कॉम, सुशील कुमार, पीवी सिंधु, दीपा करमाकर।
शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को खेलना बेहद पसंद है, मगर वो इस क्षेत्र में भविष्य बनाने की दिशा के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। कोरोना संकट के दौरान जब विद्यालय बंद चल रहे हैं। उस समय का सदुपयोग करने के लिए वीडियो स्टोरी तैयार करने का ख्याल दिमाग में आया। कई सीरीज में वीडियो तैयार कर बच्चों तक भेजती हूं। इन खिलाड़ियों की कहानियां बच्चों को सेहतमंद होने के साथ सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ने को प्रेरित कर रही हैं।