जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
एक महिला अपनी सहेली से- मुझे अपने पति पर शक है, वो छिप-छिपकर किसी से मिलते हैं।
.
सहेली- तो अब क्या करेगी तू...
.
महिला- कल ही उनके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं।
बाप ने अपने बेटे की तलाशी ली तो जैकेट में से, सिगरेट, गुटखा और लड़कियों के फोन नंबर निकले...
.
बाप ने बेटे को खूब मारा और पूछा, कब से चल रहा है ये सब...
.
तभी मम्मी बोली आप उसे बोलने तो दो...
.
बेटा- पापा आप मुझे क्यों मार रहे हैं ये तो की ही जैकेट है...
.
बस तब से मम्मी के डर से पापा की बोलती बंद है...
बाप- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...
.
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा..
.
बाप हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?
.
बेटा- शुरू किसने किया था...
बेटा-पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
.
पापा- बेटा उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और बहुत तेज दिमाग होना चाहिए...
.
बेटा- तभी तो पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बने...
.
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल