जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
---------------------------------------
संता - रात भर मुझे नींद नहीं आई...!
.
बंता - क्यों..?
.
संता - रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं...!
एक आदमी दूसरे से - भाई ये खुशियां क्या होती हैं...?
.
.
दूसरा - पता नहीं भाई...!
.
.
मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी…!
पत्नी (बड़े प्यार से) - सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली ऑयली सी हो गई है…
.
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं...?
.
पति - ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!
.
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई...!
चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद
बिल देने को लेकर आपस में उलझ पड़े...
.
आखिर में तय हुआ कि जो होटल का चक्कर
लगाकर सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा...!
.
मैनेजर ने सीटी बजाई, चारों भाग पड़े...
.
10 दिन हो गए, बेचारा मैनेजर आज भी
उनके आने का इंतजार कर रहा है...!
लड़की - तुम दारू क्यों पीते हो...?
.
लड़का - गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया इसलिए...!
.
लड़की - ब्रेकअप क्यों हुआ...?
.
लड़का - दारू पीता था इसलिए...!