जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
कंजूस आदमी पंडित जी को कम देते हुए...
.
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए...
.
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी...
.
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा''
भिखारी- क्या बात है साहब पहले आप 100 रुपए देते थे, फिर 50 और अब 25 ...
.
साहब- पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा हो गया है...
.
भिखारी- वाह साहब वाह..
.
बहुत अच्छे...इसका मतलब पूरा परिवार मेरे हिस्से के पैसे पर ऐश कर रहा है
टीचर- बताओ दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
.
बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये….
.
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी….
.
इसे कहते है “दुर्दशा”
.
और इतनी आग लगने पर भी….
.
आप जिंदा बच गए तो….
.
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
.
टीचर अब तक बेहोश है…
पत्नी- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों
.
पति- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...
.
कि अब खून पीने वाली आ गई है...
.
हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं...