जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
संता- डॉक्टर के पास गया..
.
डॉक्टर- बताओ क्या दिक्कत है..
.
संता- जब में सोता हूं तो रोज बंदर मेंरे सपने में फुटबॉल खेलते हैं
.
डॉक्टर- इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है...
.
रात को ये गोली खाकर सो जाना...
.
संता- नहीं, ये गोली मैं कल खाउंगा, क्योंकि आज फाइनल है...
संता पेट्रॉल पंप पर-अरे भाई , जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो...
.
सेल्समैन- चौंकते हुए भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है?
.
संता- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं...
.
सेल्समैन- बेहोश
पति मरते समय- मैं तुमको आज सब कुछ सच बताना चाहता हूं...ताकि मेरी आत्मा पर कोई बोझ न रहे...
.
पत्नी- कहो...
.
पति- 'मैं तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरा अफेयर था'
.
पत्नी बोली- कोई बात नहीं 'मै भी सच बताना चाहती हूं...
.
पति- बताओ...
.
पत्नी- मुझे सब पता था और तुम किसी बीमारी से मरने वाले नहीं हो... सच कबूलवाने के लिए मैंने तुम्हें बेहोशी की दवाई दी है..
.
अब पति दुआ कर रहा है कि बस कैसे भी भगवान उठा ले और इससे बचा ले...
पत्नी को हीरे का हार चाहिए था...तभी उसने एक तरकीब लगाई
.
उसने अपने पति से कहा- मैंने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
.
पति- आज शाम को बताऊंगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया।
.
पत्नी बहुत खुश हुई- उसने जब खुशी से पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली। किताब का नाम था,’सपनो का मतलब’।