वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के दावे समेत अन्य मामलों को लेकर अदालत में आज सुनवाई होगी। सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए आज की तिथि तय की गई है। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। साथ ही इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई रेपो दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
ज्ञानवापी मामले में आज होगी सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के दावे समेत अन्य मामलों को लेकर अदालत में आज सुनवाई होगी।सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए आज की तिथि तय की गई है। दरअसल बुधवार को सुनवाई टल गई थी। सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने चैंबर में तीनों पक्षों की बातें सुनी गईं और आवेदन लिया। इसके साथ ही सुनवाई के लिए आज की तिथि तय कर दी।
पढ़ें पूरी खबर...
आजम खान जेल में रहेंगे या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। आजम खान की जमानत मामले में अदालत पहले ही सुनवाई पूरी कर चुकी है। वहीं शीर्ष अदालत ने आजम खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एस गोपन्ना की पीठ फैसला सुनाएगी। पढ़ें पूरी खबर...
आज खुलेंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट
आज सुबह 11 बजे द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद छह माह तक धाम में ही आराध्य की पूजा होगी। बाबा मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर...
पूरे वित्त वर्ष में नौ साल के उच्च स्तर पर रहेगी महंगाई
लगातार बढ़ रही महंगाई से चालू वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इस दौरान पूरे वित्त वर्ष के दौरान औसत महंगाई 9 साल के उच्चतम स्तर पर 6.9 फीसदी रह सकती है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बुधवार को रिपोर्ट में कहा कि बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई रेपो दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर...