आतंकी संगठन जम्मू संभाग में पूर्व आतंकियों के सहारे नेटवर्क चला रहे हैं। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई की यह नई साजिश है। पिछले दो साल से जम्मू संभाग में होने वाली लगभग हर आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले जेल से छूटे आतंकी हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की इन मामलों में जांच पर यह बात सामने आई है। हमले करने से लेकर आतंकियों तक ड्रोन से आए हथियार और गोला बारूद पहुंचाने तक के मामलों में जेल से छूटे आतंकी शामिल हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम आतंकी फैजल मुनीर का है, जो जम्मू में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े मददगार के रूप में काम करता था। यहां तक कि फैजल के पाकिस्तानी उच्चायोग में भी लिंक थे।
लश्कर आतंकी फैजल मुनीर
वर्ष 2000 में जम्मू के हरि सिंह हाई स्कूल में फिदायीन हमले को नाकाम कर दिया था। पुलिस ने 16 जुलाई 2022 को फैजल मुनीर को गिरफ्तार किया था, जो ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से आए हथियारों की सप्लाई करने का पूरा नेटवर्क बॉर्डर के रास्ते चला रहा था। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि फैजल पहले आतंकी वारदातों में शामिल था और जेल से छूटकर बाहर निकला था। पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में आने के बाद उसने बॉर्डर के इलाकों में कुछ और लोगों को जोड़कर एक दर्जन से ज्यादा बार ड्रोन के जरिये भेजे हथियारों को पाकिस्तानी आकाओं के कहने पर अलग-अलग जगहों तक पहुंचाया।
लश्कर आतंकी असलम शेख
उधमपुर में आठ घंटों के भीतर हुए दो बम धमाकों के आरोपी लश्कर के लिए काम कर रहे आतंकी मोहम्मद असलम शेख को एक अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया। असलम शेख सरेंडर आतंकी था। वारदात से 6 महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था। पाकिस्तान में बैठे लश्कर के आतंकी खुबैब के संपर्क में आया और उसके कहने पर असलम शेख ने सांबा बॉर्डर से आईईडी लेकर उधमपुर में दो धमाके किए।
जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट्ट
उधमपुर हमले की जांच करने पर पुलिस ने कठुआ में जैश के लिए काम कर रहे आतंकी जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया। उससे स्टिकी बम बरामद किया गया। वह पाकिस्तानी हैंडलर के लिए काम कर रहा था।
हिजबुल मुजाहिद्दीन अब्दुल रशीद
राज्य जांच एजेंसी ने 31 मई 2022 को हिजबुल मुजाहिद्दीन के उक्त आतंकी अब्दुल रशीद को गिरफ्तार किया। रशीद को डोडा के घट इलाके से गिरफ्तार किया गया। रशीद एक बार फिर कोड नेम अर्सलन के नाम से आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था। वह सरेंडर आतंकी है।
हिजबुल मुजाहिद्दीन तालिब हुसैन
पांच जून, 2022 को किश्तवाड़ से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम चुके आतंकी तालिब हुसैन को गिरफ्तार किया गया। 2016 तक तालिब हिजबुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य था। इसके बाद आतंकियों के लिए काम करने लगा। वह किश्तवाड़ में स्थानीय युवकों को आतंकी संगठन में शामिल करने का काम कर रहा था।
लश्कर आतंकी जफर इकबाल
रियासी पुलिस ने 14 सितंबर, 2022 को हाइब्रिड आतंकी जफर इकबाल को बाल अंग्राला से गिरफ्तार किया। जफर का भाई इशाक लंबे समय से लश्कर के लिए काम कर रहा था और लश्कर ने उसके भाई को भी अपने साथ जोड़ लिया था।