दुनियाभर में कोरोना महामारी के आने के साथ ही लाखों लोगों की नौकरियां छूट गई हैं। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों को असामयिक मौत का शिकार होना पड़ा है। लॉकडाउन में सालभर से भर्ती प्रक्रिया अटकी होने के कारण कई बड़े संस्थानों, विभागों और सरकारी उपक्रमों में हजारों पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में कई संस्थानों ने ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा भर्तियां शुरू की हैं। बेरोजगारों के लिए यह नौकरियां उनकी जिंदगी बदल सकती हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी 14000 से अधिक नौकरियों के बारे में जहां आप लॉकडाउन के दौरान ही आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Job 2021 : एकलव्य विद्यालयों के 3479 पदों पर कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर शिक्षकों के 3479 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी। किंतु वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब 31 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) - 1944 पद
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) - 1244 पद
- प्रिंसिपल - 175 पद
- वाइस प्रिंसिपल - 116 पद
सरकारी नौकरी 2021: कर्नाटक पुलिस विभाग में निकलीं हैं चार हजार नौकरियां
कर्नाटक स्टेट पुलिस के सिविल विभाग में कांस्टेबल की बंपर भर्तियां निकली हैं। यहां कांस्टेबल की चार हजार रिक्तियां निकलीं हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो अभ्यर्थी कांस्टेबल पदों की रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे कर्नाटक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। इन रिक्तियों के लिए दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 18 साल से लेकर 25 साल तक के अभ्यर्थी कांस्टेबल पदों की इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri: एग्जीक्यूटिव और मैनेजर के 1074 पद खाली
डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कुल 1074 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया के जरिए एग्जीक्यूटिव, जूनियर एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के पदों पर आवेदकों की भर्तियां की जाएंगी। 24 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी डीएफसीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट https://dfccil.com/ पर जाकर 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Govt Jobs: भारतीय डाक के 4368 पदों पर होंगी भर्तियां
भारतीय डाक ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) के 4368 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल के क्रमश: 1940 और 2428 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन पदों के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।