पश्चिम बंगाल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि कुल 668 पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त, 2019 से शुरू हो चुकी हैं। उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। सब-इंस्पेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेस्ट बंगाल द्वारा जारी विज्ञप्ति को देखें एवं उसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।
महत्त्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 10 अगस्त, 2019
ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 09 सितम्बर, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 सितम्बर, 2019
पदों का विवरण :
पद का नाम : पदों की संख्या
सब-इंस्पेक्टर 668
आवेदन शुल्कः
सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 270 रुपये (पश्चिम बंगाल)
व अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 20 रुपये/- आवेदन शुल्क देय होगें। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देखें।
आयु सीमाः
सब-इंस्पेटर के पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक होना आवश्यक है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
ये भी पढ़ें : SBI दे रहा है तीन लाख से ज्यादा सैलरी, आज ही करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट policewb.gov.in के माध्यम से 10 अगस्त, 2019 से 09 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में ऑफलाइन 09 सितंबर, 2019 तक या उससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के कार्यालय को भेजें। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार किया जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा पीएमटी और पीईटी होगी। फिर मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा में शामिल होना होगा।
ये भी पढ़ें : AIR INDIA में नौकरी के मौके, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन