पश्चिम बंगाल पुलिस में कई पदों पर भर्तियां के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने का अंतिम दिन 09 सितंबर, 2019 यानी कल है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष पद के अनुसार अलग निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारो ने इन पदों पर अभी तक आवेदन नहीं किया है। वे आज ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पश्चिम बंगाल द्वारा जारी विज्ञप्ति देख सकते हैं। इस नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें...
पदों का विवरण :
पद का नाम : पदों की संख्या
सब इंस्पेक्टर 668
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 10 अगस्त, 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 09 सितंबर, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2019
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या आगे दी गई नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर उसे पढ़ें। समस्त जानकारी से अवगत होकर दी गई अंतिम तिथि यानी 09 सितंबर, 2019 से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैण्डर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, अंतिम लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी सहायिका बनने का सुनहरा मौका, बिना कोई लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी