आज दुनियाभर में हृदय रोग का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। आमतौर पर लोग ऐसा मानते हैं कि महिलाओं से ज्यादा हार्ट अटैक पुरुषों को होता है, लेकिन ये धारणा बिल्कुल गलत है। इसके अलावा बहुत सारे लोग ये भी मानते हैं कि पुरुषों को 40 साल के बाद और महिलाओं को 45 साल की उम्र के बाद हार्ट अटैक होता है, जबकि सच तो ये है कि हार्ट अटैक आने की कोई उम्र नहीं होती है। दिल का दौरा किसी को कभी भी हो सकता है, चाहे उसकी उम्र 25 हो या 45। वैसे हार्ट अटैक का एक प्रमुख लक्षण सीने में दर्द है, लेकिन अमेरिका के क्लीवलैंड क्लीनिक मेडिकल सेंटर की एक ताजा रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक के कई ऐसे भी लक्षण हैं जो सिर्फ महिलाओं में ही दिखते हैं। आइए जानते हैं वो कौन से लक्षण हैं...
गर्दन और जबड़े में दर्द
- आमतौर पर जब सीने में दर्द होता है तो उसे हार्ट अटैक से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन क्लीवलैंड क्लीनिक मेडिकल सेंटर के दावे के मुताबिक महिलाओं में हार्ट अटैक की स्थिति में गर्दन, जबड़े, पीठ और बांहों में भी दर्द हो सकता है। इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें।
चक्कर आना
- सांस लेने में तकलीफ की समस्या तो हार्ट अटैक का सामान्य लक्षण है, लेकिन ताजा रिपोर्ट कहती है कि महिलाओं में चक्कर आने की समस्या भी हार्ट अटैक का एक लक्षण हो सकता है। इसलिए बेहद ही सतर्क रहने की जरूरत है।
पेट दर्द
- पेट दर्द की समस्या तो आमतौर पर लगभग हर किसी को होती है, लेकिन महिलाओं में अगर तेज पेट दर्द की समस्या हो या पेट के आसपास असामान्य दबाव महसूस हो तो यह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। ऐसे में आपको दिल की बीमारियों से संबंधित डॉक्टर से भी संपर्क करना चाहिए।
ठंडा पसीना आना
- शरीर से पसीना निकलना तो एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कई बार ऐसा देखने में आया है कि हार्ट अटैक के दौरान महिलाओं को ठंडा पसीना भी आता है। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।