पेट दर्द की समस्या काफी सामान्य है, आमतौर पर इसे पाचन से संबंधित विकारों के साथ जोड़कर देखा जाता है। अपच, पेट में गैस बनने जैसी स्थितियों में आपको पेट में दर्द की दिक्कत हो सकती है, पर हर बार इसे पाचन विकार मानकर चलना ही सही नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पाचन के अलावा भी कुछ और प्रकार की समस्याओं के कारण पेट में दर्द हो सकता है। अगर आपको अक्सर पेट में दर्द की समस्या बनी रहती है तो इस बारे में किसी विशेषज्ञ से मिलकर स्थिति का सही निदान और इलाज जरूर करा लें। कुछ गंभीर स्वास्थ्य स्थितियां भी पेट में दर्द का कारण बन सकती हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अपच, गैस, कब्ज, डायरिया, फूड एलर्जी या फूड पॉइजनिंग के कारण होने वाले पेट दर्द की समस्या सामान्य है और यह कुछ दवाइयों और सामान्य घरेलू उपचार माध्यमों से भी ठीक हो जाती है। हालांकि लगातार या गंभीर पेट दर्द की स्थिति, तेज बुखार के साथ बना रहने वाला दर्द या फिर दर्द के साथ होने वाली अन्य समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, कोलन कैंसर, एब्डोमिनल एओर्टिक एन्यूरिज्म जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पेट दर्द का कारण बनती हैं, जिनपर समय रहते ध्यान देना और इलाज कराना जरूरी होता है। आइए ऐसी ही कुछ समस्याओं के बारे में जानते हैं जिनमें पेट दर्द की समस्या होती है हालांकि अक्सर लोगों को इस बारे में समय रहते पता नहीं चल पाता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अपच, गैस, कब्ज, डायरिया, फूड एलर्जी या फूड पॉइजनिंग के कारण होने वाले पेट दर्द की समस्या सामान्य है और यह कुछ दवाइयों और सामान्य घरेलू उपचार माध्यमों से भी ठीक हो जाती है। हालांकि लगातार या गंभीर पेट दर्द की स्थिति, तेज बुखार के साथ बना रहने वाला दर्द या फिर दर्द के साथ होने वाली अन्य समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, कोलन कैंसर, एब्डोमिनल एओर्टिक एन्यूरिज्म जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पेट दर्द का कारण बनती हैं, जिनपर समय रहते ध्यान देना और इलाज कराना जरूरी होता है। आइए ऐसी ही कुछ समस्याओं के बारे में जानते हैं जिनमें पेट दर्द की समस्या होती है हालांकि अक्सर लोगों को इस बारे में समय रहते पता नहीं चल पाता है।